●उच्च न्यायालय ने की जाँच का आदेश
Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में स्थापना दिवस के नाम पर वर्ष 2017 में करोड़ों रुपये की टॉफी और टी-शर्ट बांटे जाने की जांच की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकार को तीन महीने में अब तक हुई कार्रवाई की पूरी स्टेट्स रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है. बता दें कि झारखंड के 17 वें स्थापना दिवस के मौके पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में एक दिन में लगभग साढे 3 करोड़ के टीशर्ट और 35 लाख की टॉफी बांटी गयी थी. जिसके बाद आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज यादव ने रघुवर सरकार के द्वारा स्थापना दिवस के नाम पर टी-शर्ट और टॉफी बांटे जाने के मामले को संदेहास्पद बताते हुए कहा था कि यह एक सुनियोजित घोटाला है और इसकी जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ इस जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: चौपारण की युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
0 Comments